SITAMARHI: सीतामढ़ी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एक एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। बैरगनिया बॉर्डर पर जवान की तैनाती थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जवान ने इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
मृतक जवान की पहचान पंजाब के रहने वाले 45 वर्षीय जगमोहन सिंह के रूप में की गई है, जो सीतामढ़ी के भारत-नेपाल के बैरगनिया बॉर्डर तेनात थे। जगमोहन 20वीं बटालियन के जवान थे। इन्होंने अपने ही हथियार से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा है। एसएसबी जवान ने किस कारण से अपनी जान दी, पुलिस के सामने यह बड़ा सवाल है।
एसएसबी का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सीतामढ़ी जिला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर एसएसबी जवान ने क्यों खुद के हथियार से गोली मारकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।