बिहार: रिश्वत के लिए शराब कारोबारी डील करना पड़ा भारी, SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

बिहार: रिश्वत के लिए शराब कारोबारी डील करना पड़ा भारी, SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

SAMASTIPUR: समस्तीपुर पुलिस के तीन जवानों को रिश्वत लेकर शराब कारोबारी को छोड़ने की कोशिश करना काफी भारी पड़ गया। एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस एक्शन के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। 


दरअसल, बिहार पुलिस पर पहले से ही यह आरोप लगता रहा है कि बिहार में पुलिस की मदद से ही अवैध शराब का कारोबार चलता है। समस्तीपुर में आज यह प्रमाणित भी हो गया। सोमवार की सुबह पटोरी शहर के गोला रोड में गस्ती दल ने एक नाबालिग लड़के को बैग में रखे भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा था। पकड़े गए नाबालिग को थाने ले जाने के बजाए तीनों पुलिसकर्मी उसे अपने बैरक में ले गए और शराब माफिया से डील फाइनल कर लिया।


तीनों पुलिसकर्मियों ने पकड़े गए लड़के के परिजनों को फोन कर बुलाया और उसे छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे एसपी के पास भेज दिया। एसपी ने जब पटोरी डीएसपी से मामले की जांच करवायी तो आरोप को सही पाया। एसपी ने मामले में सख्स एक्शन लेते हुए तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों सस्पेंड कर दिया है।