बिहार: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच भारी तनाव, मारपीट के बाद सड़क पर उतरे लोग

बिहार: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच भारी तनाव, मारपीट के बाद सड़क पर उतरे लोग

PURNEA: खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट को लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में एक युवक का सिर फटने के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर आगजनी कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना केनगर क्षेत्र की है।


दरअसल, सोशल मीडिया पर इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े पोस्ट और कमेंट को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक का सिर फट गया। पीड़ित पक्ष द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कोर्रवाई नहीं की।


इस बात से नाराज पीड़ित पक्ष के लोग सड़क पर उतर गए और टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और जाम को घटाकर परिचालन को समाप्त कराया है। इस घटना को लेकर दो पक्षों के बीच इलाके में तनाव की स्थिति है।