बिहार : सीतामढ़ी में 24 घंटे में डकैती की दूसरी वारदात, पांच लाख कैश समेत 30 लाख के आभूषण की लूट, लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश

बिहार : सीतामढ़ी में 24 घंटे में डकैती की दूसरी वारदात, पांच लाख कैश समेत 30 लाख के आभूषण की लूट, लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश

SITAMARHI : बिहार में अपराधी एक के बाद एक लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बेखौफ अपराधी लगातार व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसको लेकर व्यवसायी वर्ग में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है।


सीतामढ़ी के भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाका बैरगनिया में बुधवार को ठेकेदार के घर भीषण डकैती का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर लूट की दूसरी वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने सीतामढ़ी शहर में कपड़े और आभूषण की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए पांच लाख कैश समेत 30 लाख के आभूषण लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने दुकान के निजी गार्ड को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर अपराधी मौके से फरार हो गये।


घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने भासर चौक को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस अपना काम सही से करती तो यह घटना नहीं होती। हंगामे की सूचना पर सदर एसडीपीओ रमाकांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।


पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि भासर चौक स्थित उनकी दुकान फैंसी स्टोर्स एंड ज्वेलर्स में गुरुवार देर रात आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोला दिया और दुकान का ग्रील तोड़कर काउंटर से पांच लाख कैश समेत 30 लाख रुपये के जेवर और कीमती कपड़े लूटकर फरार हो  गए। व्यवसायी राजेश कुमार ने इस संबंध में थाने में केस दर्ज करा दिया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।