बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: नवादा में चार मुन्नाभाई समेत 5 अरेस्ट, ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते पकड़े गए

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: नवादा में चार मुन्नाभाई समेत 5 अरेस्ट, ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते पकड़े गए

NAWADA: बिहार के विभिन्न जिलों में रविवार को कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नवादा के परीक्षा केंद्र से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए नकल करते 4 अभ्यर्थियों के साथ एक परीक्षा दिलाने पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


बताया जा रहा है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल गोनवां, ब्राइट कैरियर अकादमी बस स्टैंड, मॉर्डन स्कूल, इन तीनों केंद्रों से तीन परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते पकड़े गए हैं। इसके अलावा संत जोसेफ स्कूल से नकल करते एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया हैं वहीं इसी केंद्र के बाहर एक व्यक्ति को मोबाइल के साथ पकड़ा गया है।


बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए नवादा में कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संचालित हो रही है। परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तरह की तैयारियां की गई हैं। डीएम और एसपी लगातार सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किया है।