बिहार शिक्षक नियोजन: सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल, 18 अगस्‍त से लिए जाएंगे आवेदन

 बिहार शिक्षक नियोजन: सरकार ने जारी किया नया शेड्यूल, 18 अगस्‍त से लिए जाएंगे आवेदन

PATNA : शिक्षक नियोजन को लेकर बिहार सरकार ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. हाईस्‍कूल और प्‍लस टू स्‍कूलों में 30 हजार पदों पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए 18 अगस्‍त से 17 सितम्‍बर के बीच आवेदन लिए जाएंगे.


गौरतलब हो कि हाईस्‍कूल और प्‍लस टू स्‍कूलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर 2 जुलाई से काउंसलिंग होनी थी. जिसे स्थगित कर दिया गया था. नया शेड्यूल आने के बाद माना जा रहा है कि सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री स्‍कूलों में शिक्षकों की बहाली में काफी देरी हो सकती है. इससे पहले प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 


बिहार शिक्षा विभाग ने नया शेड्यूल जारी करते हुए कहा है कि जो अभ्‍य‍र्थी पहले आवेदन दे चुके हैं, उन्‍हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. नए शेड्यूल के मुताबिक 2 अगस्‍त तक नियोजन इकाईवार 30 जून 2019 तक उपलब्‍ध रिक्‍त पदों की गणना की जानी है. अंतिम मेधा सूची नियोजन इकाई द्वारा 6 दिसंबर तक सार्वजनिक की जाएगी. शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है. 


विभाग सभी डीईओ और डीपीओ को नए रोस्टर के आधार पर ही नियोजन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. दरअसल स्कूलों में शिक्षकों के रिक्‍त पदों को लेकर पहले से तैयार रिक्तियों में काफी फेरबदल हुआ है. हाल में अलग-अलग विषयों के कई शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं. ऐसे में रिक्तियां फिर से बढ़ गई हैं. इस वजह से शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ा है.