PATNA : बिहार में शिक्षक नियोजन के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विभाग की ओर से द्वितीय चक्र के रिवाइज्ड प्रोग्राम की डिटेल में जानकारी दी गई है. 2 अगस्त से नगर निकाय, 4 अगस्त से प्रखंड नियोजन इकाई और 9 अगस्त से पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिंग की जाएगी.
बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक और बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक की काउंसलिंग का डेट जारी कर दिया गया है. 2 अगस्त को नगर निकाय की काउंसलिंग, 4 अगस्त को प्रखंड स्तर पर काउंसलिंग और 9 अगस्त को पंचायत नियोजन काउंसलिंग प्रखंड और जिला स्तर पर की जाएगी. दूसरे राउंड की कार्रवाई से संबंधित आवश्यक दिशा-निदेश और नियोजन संबंधी गतिविधि का निर्धारण किया गया है.
1. नगर निकाय में 02.08.2021
2. प्रखंड नियोजन इकाई में 04.08.2021
3. पंचायत नियोजन इकाई में 09.08.2021
गौरतलब हो कि नियुक्ति संबंधी निर्धारित प्रक्रिया अन्तर्गत अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन निर्धारित समय-सीमा में जिन नियोजन इकाई द्वारा किया जा चुका है. उन नियोजन इकाइयों के द्वारा ही उक्त तिथि पर कॉन्सिलिंग की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रथम चक्र के कॉन्सिलिंग में जिन नियोजन इकाइयों के कॉन्सिलिंग की प्रक्रिया नहीं हो पायी और चयन सूची में गड़बड़ी पाए जाने पर कॉन्सिलिंग की प्रक्रिया स्थगित या रद्द करने की अनुशंसा की गयी है.