1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 08 Feb 2022 03:35:29 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम के ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के परिसर में स्थित तालाब में एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी तथा खुदकुशी की कोशिश की। पूरा वाक्या देखते हुए स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवती को पानी से निकाला। जिससे उसकी जान बच पाई। बेहोशी की अवस्था में दर्शना कुमारी को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
वह करगहर थाना क्षेत्र के सोनबरसा के प्रयाग साह की पुत्री बताई जाती है। फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है। डॉक्टर इसका इलाज कर रहे हैं। नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा जानकारी इकट्ठा कर रही है। युवती ने क्यों आत्महत्या की कोशिश की इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।