ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी कार्रवाई, 12 अधिकारियों को किया सस्पेंड; क्या है वजह? Road Accident: BPSC परीक्षा देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बिहार : शराबी ने पुलिसकर्मी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दांत भी काटा.. शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Jan 2022 09:31:21 AM IST

बिहार : शराबी ने पुलिसकर्मी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दांत भी काटा.. शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

- फ़ोटो

BUXAR : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराबियों के हौसले बुलंद हैं। मुरार थाना के अंतर्गत ओझा बराव में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना के ओझा बराव गांव में शराब की पार्टी चल रही थी। यह शराब की पार्टी शुक्रवार की रात्रि के अंधेरे में चल रहा था। जिसमें मुर्गा और शराब दोनों की व्यवस्था की गई थी। पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि ओझा बराव गांव में शराब की पार्टी चल रही है। जिसके बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार और 3 कॉन्स्टेबल को लेकर के उक्त स्थल पर पहुंचे। 


जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तब तक उसी में से एक शराबी जिसका नाम सोनू ओझा पिता राजेंद्र ओझा उम्र 24 वर्ष है। शराब के नशे में झूमते हुए टांगा लेकर के पुलिस पर हमला बोल दिया। हालांकि संजोग यह था कि पुलिस के एक जवान ने इस टांगे को पकड़ लिया। इतना ही नहीं इसके बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार ने इस शराबी को अपनी बाहों में जकड़ने का प्रयास किया। तब तक इस शराबी ने अपने दांत से एएसआई के हाथ पर और हाथ के तलवे पर काट दिया। 


जैसे ही शराबी एएसआई को दांत से काटकर भागने का प्रयास किया मुरार थाने के सिपाही ने इसको पकड़ने के लिए दौड़ लगा दिया। सिपाही ने इसे पकड़ भी लिया। उसी दौरान इस शराबी ने सिपाही को भी एक मुक्का दे मारा। जिसमें सिपाही का होठ कट गया। इसके बाद मुरार थाने की पुलिस ने जैसे तैसे करके शराबी को अपनी आगोश में लिया। साथ ही हमला करने की नियत से लाए गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। 


इस शराब तस्कर को मुरार थाने पर लाया गया। पूछताछ शुरू हुई तो इस शराब तस्कर सोनू ओझा ने बताया कि यह अपने दोस्त के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। इसका दोस्त गांव पर ही आया था। यह लोग नौकरी के लिए कहीं जाने वाले थे। इसी बीच पुलिस ने इन लोगों को पकड़ किया। सबसे रोचक बात यह है कि सुबह में शराबी का भाई मुरार थाने पर पहुंचा और अपने भाई को छोड़ने की बात करने लगे। लेकिन पुलिस ने इसे डांट डपट के थाने से भगा दिया। क्योंकि मामला बड़ा था। पुलिस पर हमला हुआ था। ऊपर से शराब के नशे में यह शराबी था। 


शराब के प्रति लगातार पुलिस सख्त नजर आ रही है। जिसको लेकर के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आरोपित का मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शराबी से इसके परिवार के लोग भी उकता गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इसके घर में घरेलू झंझट को देखने के लिए पुलिस पहुंची थी। हमेशा यह शराबी अपने परिवार के लोगों को परेशान करता रहता था। मुरार थाना के प्रभारी मनोरंजन राय ने बताया कि इस शराबी को गिरफ्तार करके मेडिकल कराने के बाद इसे जेल भेज दिया गया है।