ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

बिहार : शराबी ने पुलिसकर्मी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दांत भी काटा.. शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 Jan 2022 09:31:21 AM IST

बिहार : शराबी ने पुलिसकर्मी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, दांत भी काटा.. शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस

- फ़ोटो

BUXAR : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराबियों के हौसले बुलंद हैं। मुरार थाना के अंतर्गत ओझा बराव में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना के ओझा बराव गांव में शराब की पार्टी चल रही थी। यह शराब की पार्टी शुक्रवार की रात्रि के अंधेरे में चल रहा था। जिसमें मुर्गा और शराब दोनों की व्यवस्था की गई थी। पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि ओझा बराव गांव में शराब की पार्टी चल रही है। जिसके बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार और 3 कॉन्स्टेबल को लेकर के उक्त स्थल पर पहुंचे। 


जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तब तक उसी में से एक शराबी जिसका नाम सोनू ओझा पिता राजेंद्र ओझा उम्र 24 वर्ष है। शराब के नशे में झूमते हुए टांगा लेकर के पुलिस पर हमला बोल दिया। हालांकि संजोग यह था कि पुलिस के एक जवान ने इस टांगे को पकड़ लिया। इतना ही नहीं इसके बाद मुरार थाने के एएसआई राजीव कुमार ने इस शराबी को अपनी बाहों में जकड़ने का प्रयास किया। तब तक इस शराबी ने अपने दांत से एएसआई के हाथ पर और हाथ के तलवे पर काट दिया। 


जैसे ही शराबी एएसआई को दांत से काटकर भागने का प्रयास किया मुरार थाने के सिपाही ने इसको पकड़ने के लिए दौड़ लगा दिया। सिपाही ने इसे पकड़ भी लिया। उसी दौरान इस शराबी ने सिपाही को भी एक मुक्का दे मारा। जिसमें सिपाही का होठ कट गया। इसके बाद मुरार थाने की पुलिस ने जैसे तैसे करके शराबी को अपनी आगोश में लिया। साथ ही हमला करने की नियत से लाए गए कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। 


इस शराब तस्कर को मुरार थाने पर लाया गया। पूछताछ शुरू हुई तो इस शराब तस्कर सोनू ओझा ने बताया कि यह अपने दोस्त के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। इसका दोस्त गांव पर ही आया था। यह लोग नौकरी के लिए कहीं जाने वाले थे। इसी बीच पुलिस ने इन लोगों को पकड़ किया। सबसे रोचक बात यह है कि सुबह में शराबी का भाई मुरार थाने पर पहुंचा और अपने भाई को छोड़ने की बात करने लगे। लेकिन पुलिस ने इसे डांट डपट के थाने से भगा दिया। क्योंकि मामला बड़ा था। पुलिस पर हमला हुआ था। ऊपर से शराब के नशे में यह शराबी था। 


शराब के प्रति लगातार पुलिस सख्त नजर आ रही है। जिसको लेकर के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आरोपित का मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शराबी से इसके परिवार के लोग भी उकता गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पहले भी कई बार इसके घर में घरेलू झंझट को देखने के लिए पुलिस पहुंची थी। हमेशा यह शराबी अपने परिवार के लोगों को परेशान करता रहता था। मुरार थाना के प्रभारी मनोरंजन राय ने बताया कि इस शराबी को गिरफ्तार करके मेडिकल कराने के बाद इसे जेल भेज दिया गया है।