NALANDA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। एक तरफ जहां सरकार अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर तक की मदद ले रही है। ऐसे में अवैध कारोबारी अब गांजा और अफीम को अपनी कमाई का जरिया बना रहे हैं।
शराब को लेकर सरकार की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अवैध कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर अफीम की खेती करनी शुरू कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छबीलापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 12 कट्ठा जमीन में लगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया।
पुलिस ने जमीन मालिक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। पूरे मामले पर छबीलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर डीएसपी और दंडाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। पोस्ता दाना के पौधों से अफीम बनाने का काम किया जा रहा था। जिन 10 लोगों की जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।