Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Feb 2022 12:19:51 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक की है। पथराव के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया। भीड़ के खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है। हंगामे के बाद मौके पर पहुंची विभिन्न थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। करीब एक घंटे तक पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पथराव में सकरा थानाध्यक्ष समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हंगामें की सूचना मिलते ही बरियारपुर ओपी, गायघाट थाना, बेनीबाद ओपी, हत्था ओपी, पियर थाना, बोचहां थाना और मनियारी थाना की पुलिस बड़ी संख्या में जवानों के साथ मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। DSP समेत अन्य पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मौके पर कैंप कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस शराब के पुराने मामले में भेरगरहा निवासी गनौर राय को गिरफ्तार करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि गनौर राय पूजा पाठ करते हैं और देवी के भक्त हैं। एक साल पहले गनौर राय के घर के पीछे से शराब की तीन बोतलें बरामद हुई थी। जबकि गनौर राय शराब को हाथ तक नहीं लगाते हैं। इसी मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। गांव में किसी पूजा का आयोजन किया गया था, सारी तैयारियां हो चुकी थीं। इसी दौरान पुलिस गनौर राय को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध करने के बावजूद पुलिस मानने को तैयार नहीं थी जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
घटना से गुस्साए लोग लाठी-डंडे के साथ सड़क पर उतर गए और आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर सकरा थाने की पुलिस लोगों को समझाने के लिए पहुंची, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे। जाम हटाने के लिए पुलिस ने जब बल का प्रयोग किया तो लोग भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। SSP जयंतकांत ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और उपद्रव करनेवाले लोगों की पहचान कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।