बिहार: शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत चार जवान घायल

बिहार: शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थानेदार समेत चार जवान घायल

SASARAM: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन शराब माफिया पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला रोहतास से सामने आया है, जहां शराब माफिया को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थानेदार समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


दरअसल, करगहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में शराब मामले में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिसमें करगहर के थानाध्यक्ष विजय कुमार, स्थानीय चौकीदार धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल वर्षा कुमारी, कांस्टेबल यशवंत कुमार शामिल हैं। दो घायलों को करगहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया।


बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कल्याणपुर गांव में अभियुक्त कुन्दन पासवान को गिरफ्तार करने के लिए गई थी, तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया। मामले में कल्याणपुर के 18 नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में छापेमारी करते हुए कार्रवाई कर रही है। घायलों का इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ रविकांत ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को सिर में चोट लगी है, उसका सीटी स्कैन करवाया जा रहा है।