बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, दारोगा समेत कई जवान घायल

बिहार: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, दारोगा समेत कई जवान घायल

GAYA: बिहार में सड़क से लेकर सदन तक जहरीली शराब से हुई मौतों को लोकर संग्राम मचा हुआ है। छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 57 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सीवान में चार और बेगूसराय में एक शख्स की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर है। छपरा, सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की नींद खुली है और जिलों में विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसी बीच गया में शराब माफिया के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों के इस हमले में दारोगा समेत कई जवान घायल हो गए हैं। घटना  बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मनन बीघा गांव की है।


बताया जा रहा है कि पुलिस को मनन बीघा गांव में बड़े पैमाने पर शराब शराब निर्माण की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। पुलिस को गांव पहुंचता देख शराब माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को देखकर ग्रामीण उग्र हो गये और हमला बोल दिया। हमले में दारोगा विजेंद्र कुमार तिवारी, पुलिस वैन का ड्राइवर दिलीप कुमार समेत कई जवान घायल हो गये। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वैन के शीशे भी तोड़ डाले।


मामले में पुलिस ने 17 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने हमलावरों में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बेगुनाह लोगों को शराब के मामले में फंसा रही है। बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इसी बीच, बाराचट्टी थाना की पुलिस भी वहीं पहुंची थी, तभी ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।