बिहार: शराब माफिया से हाथापाई के दौरान कुएं में गिरा पुलिस वैन का ड्राइवर, मौत से गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल

बिहार: शराब माफिया से हाथापाई के दौरान कुएं में गिरा पुलिस वैन का ड्राइवर, मौत से गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल

MUNGER: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। उत्पाद पुलिस की गिरफ्त में आए शराब माफिया ने पुलिस वैन के प्राइवेट ड्राइवर के साथ हाथापाई कर दी। हाथापाई के दौरान ड्राइवर कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और पुलिस वैन में तोड़फोड़ की।


दरअसल, मुंगेर में आगामी 13 मई को होने वाली वोटिंग को लेकर उत्पाद विभाग ने शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी में छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान टीम ने एक शराब माफिया को अरेस्ट किया। जिसके बाद माफिया खुद को छुड़ाने के लिए उत्पाद पुलिस के जवानों से हाथापाई करने लगा।


इसी धक्कामुक्की के दौरान उत्पाद विभाग में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर राकेश चौधरी पास में स्थित कुएं में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मृतक ड्राइवर के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिस वैन में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।


मृतक के पिता सुबोध चौधरी ने बताया कि एक साल पहले ही उनके बेटे राकेश चौधरी ने प्राइवेट ड्राइवर के रूप में उत्पाद विभाग में ज्वाइन किया था। शादी के एक साल बाद ही राकेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।