बिहार: शराब के नशे में धुत मिला स्वास्थ्य विभाग का हेड क्लर्क, पुलिस पहुंची तो उतर गया सारा नशा

बिहार: शराब के नशे में धुत मिला स्वास्थ्य विभाग का हेड क्लर्क, पुलिस पहुंची तो उतर गया सारा नशा

JAMUI: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने के आदि हो चुके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों में कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं जो आए दिन सरकार की फजीहत करा रहे हैं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां गिद्धौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।


दरअसल, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के लिए कुछ पदाधिकारी बाहर से आए हुए थे। निरीक्षण के दौरान हेड क्लर्क साकेत बिहारी कहीं नहीं दिखा। इसके बाद कर्मी उसके घर पहुंचे। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब हेड क्लर्क ने दरवाजा नहीं खोला तो तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। प्रधान लिपिक अपने कमरे में शराब के नशे में धुत पड़ा हुआ था और निरीक्षण करने आए पदाधिकारी के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया। 


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हेड क्लर्क को जांच के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रधान लिपिक के खिलाफ अस्पताल में शराब पीकर हंगामा मचाने को लेकर गिद्धौर पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर केस दर्ज करने के बाद हेड क्लर्क को जेल भेज दिया है।