बिहार: शराब के नशे में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार, दो दिन बाद उत्पाद विभाग में थी जॉइनिंग

बिहार: शराब के नशे में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार, दो दिन बाद उत्पाद विभाग में थी जॉइनिंग

SUPAUL: बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है। विपक्ष में रहते हुए तेजस्वी यादव शराबबंदी को फेल बताते थे और सरकार पर हमलावर रहते थे, लेकिन अब तेजस्वी खुद सरकार में शामिल हैं, इसके बावजूद सुपौल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते हुए होमगार्ड के एक जवान को गिरफ्तार किया है। 



मामला पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा बाजार का है। गिरफ्तारी के बाद होमगार्ड के जवान को पिपरा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकीय जांच के लिए लाया गया। दरअसल गिरफ्तार जवान को नौकरी काल में अपने पिता की मौत होने के बाद अनुकंपा के आधार पर हाल ही में होमगार्ड की नौकरी मिली थी। वह दो दिन बाद ही सुपौल स्थित उत्पाद विभाग में ज्वाइन करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर-दबोचा। 



गिरफ्तार होमगार्ड का जवान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा का रहने वाला अभिमन्यु कुमार है। आरोपी ने बताया कि वह उत्पाद विभाग में अगले दो दिनों में ज्वाइन करने वाला था। शराबी जवान के साथ अस्पताल पहुंचे चौकीदार रामप्रवेश ने बताया कि इसे शराब के नशे में पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा बाजार के सखुआ से गिरफ्तार किया गया है। अभी मेडिकल जांच के लिए इसे अस्पताल लाया गया है। 



वहीं मामले को लेकर पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि शराब के नशे में हंगामा करते इसे गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह कहीं नौकरी करता था या नहीं। शराबी नशे की हालत में इतना चूर था कि वह साफ़ बोल पाने में भी सक्षम नहीं था।