बिहार: शराब के नशे में ASI गिरफ्तार, मेडिकल जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि

बिहार: शराब के नशे में ASI गिरफ्तार, मेडिकल जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि

CHHAPRA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इस कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन को ड्यूटी पर लगाया गया है। लेकिन, छपरा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है। दरअसल, यहां एकमा थाने के ASI को नशे में गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात है कि कानून के रखवाले खुद नशे में धुत्त होकर घूम रहे हैं। ASI निरंजन मंडल को शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। 



मामला छपरा के एकमा थाने का है, जहां ASI नशे में धुत्त पकड़े गए हैं। जब उन्हें  मेडिकल जांच के लिए भेजा गया तो उसमें अल्कोहल की पुष्टि की गई। फिर क्या था! कानून के रखवाले को ही जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लोग इस बात से हैरत में पड़ गए हैं कि अगर खुद ASI शराब पीकर सोये रहेंगे तो वहां की जनता का क्या हाल होगा। 



दरअसल, ये पहला मामला नहीं है, जब राज्य में शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही हो। सुपौल से भी एक मामला सामने आया है, जहां शराबबंदी में महिला शराब का कारोबार करते पकड़ी गई है। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित 2 लोगों को शराब के साथ रेंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये कारवाई SHO पंकज कुमार के नेतृत्व में निर्मली शहर के वार्ड-1 में की गई है।