बिहार: धारदार हथियार से गला रेतकर शख्स की हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

बिहार: धारदार हथियार से गला रेतकर शख्स की हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

KATIHAR: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी हर दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है, जहां बदमाशों ने गला रेतकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र की मखदमपुर पंचायत के नंदग्राम जरलाही की है।


मृतक की पहचान 50 वर्षीय लालमुनी यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लालमुनी यादव गुरुवार की सुबह शौच के लिए घर से निकला था। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने धारदार हथियार से लगा रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। 


ग्रामीण जब खेतों की तरफ गए तो लालमुनी का खून से सना शव देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।