SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनडिहरा गांव में आज जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुंचे। बता दें कि पिछले दिनों औरंगाबाद में अपराधियों के हमले में दरोगा वीरेंद्र पासवान की मौत हो गई थी। आज उनका श्राद्ध कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने तथा परिजनों को ढाढस देने चिराग पासवान शिवसागर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर हमला किया तथा कहा कि सीएम नीतीश कुमार प्रदेश के गृह मंत्री भी है और जिस तरह से पुलिस के अधिकारियों पर अपराधी हमला कर रहे हैं तथा उनकी जान ले रहे हैं। प्रदेश के लिए घातक है। लेकिन अभी तक सीएम नीतीश कुमार या उनके सरकार के कोई लोग यहां तक कि डीएम तथा एसपी भी परिजनों से मिलने तक नहीं आए हैं।
साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि कानून की रक्षा के लिए जिस दरोगा ने जान दे दी, आज सरकार उनके परिजनों को पूछ नहीं रहा है। ऐसे में उनकी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों के लिए सीएम नीतीश कुमार को सीधे जिम्मेदार ठहराया।