1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Dec 2021 12:20:54 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : बिहार के औरंगाबाद से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला से दो युवकों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की खूनी अंजाम में बदल गया. महिला के पहले आशिक ने उसके दूसरे आशिक को जान से मार दिया. गौर करने वाली बात यह है कि महिला पहले से शादीशुदा है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के माली थाना मुख्यालय निवासी लखन चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई थी.
एक ही विवाहिता से दो युवक प्रेम करते थे जिस कारण तकरार हुआ और मामला हत्या तक पहुंच गई. पुलिस ने चंदन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को बताया कि मामले में माली थाना के बगाही गांव निवासी चंदन पासवान, रूपन बिगहा के बिपिन कुमार एवं रोहतास जिले के नौहट्टा थाना के उली गांव निवासी भूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बिपिन के घर से चंदन का मोबाइल जब्त किया गया है.
घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि चंदन की हत्या 24 नवंबर को की गई थी. माली थाना के रूपन बिगहा गांव के बिपिन कुमार चंदन को घर से बुलाकर ले गया था.फिर तीन लोगों ने एकांत में चंदन का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के रहरा बधार के कुआं में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या के छह दिन बाद चंदन का शव 30 नवंबर को कुआं से बरामद किया था. एसपी ने बताया कि पूजा देवी नामक महिला से माली गांव निवासी चंदन एवं उली गांव का भूपेश कुमार प्रेम करते थे. शादीशुदा पूजा से प्रेम के चक्कर में ही भूपेश ने उसकी हत्या की है.