बिहार : शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद अब एक्टिव हुई पुलिस

बिहार : शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद अब एक्टिव हुई पुलिस

GAYA : बिहार में अब अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। उनके अंदर पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। अब राज्य के अंदर सरे आम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।  इसी बीच अब एक ताजा मामला बिहार के गया से निकल कर सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। 


दरअसल, बिहार के गया में एक शादी समारोह में जमकर गोलीबारी की गई है। यह मामला जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवाल विगहा में शादी समारोह का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि, शादी समारोह में लोग झूम रहे हैं और साथ ही हथियार का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए अंधाधुध हवाई फायरिंग करने में लगे हैं। हालांकि, इस घटना की सूचना मिलने पर रामपुर थाने में मामला दर्ज कर ली गई है। 


मिली जानकरी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  इस शादी समारोह में राइफल-पिस्टल समेत अन्य हथियारों से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। जब इस वीडियो की जानकारी पुलिस को लगी। तभी से पुलिस फायरिंग करने वालों को पहचान करने के काम में जुटी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 


इधर, इस घटना का वीडियो गया एसएसपी आशीष भारती के पास भी पहुंचा। उसके बाद ही एसएसपी ने इसको लेकर रामपुर थाने को निर्देश दिया कि इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। एसएसपी के निर्देश के बाद रामपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक किसी आरोपित की पहचान नहीं होने पर अज्ञात आरोपित बनाया गया। शादी समारोह में गोलीबारी करने वालों की पहचान में पुलिस जुटी है। एसएसपी आशीष भारती का कहना है कि इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है। जांच पड़ताल के बाद जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।