1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Mon, 11 Mar 2024 11:18:20 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में शादी समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या के बाद लडकी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना बखरी थाना क्षेत्र के छोटी मौजी स्थित ठाकुरबारी के पास की है।
मृतक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो सकरवासा निवासी नंदकिशोर चौधरी के 30 वर्षीय बेटे जितेंद्र कुमार रौशन के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र दिल्ली में रहकर गार्ड की नौकरी करता था। तीन दिन पहले ही वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आया था। रविवार की रात मटकोर के बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मौजी गांव में शव मिलने की सूचना मिली। गले पर जख्म के निशान हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।