PURNEA: पूर्णिया में एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली युवती का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रेम प्रसंद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के महथवा चांप गांव की है।
मृतका की पहचान महथवा चांप निवासी देवनाथ महतो की बेटी स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात देवनाथ महतो के घर के बगल में शादी थी। युवती शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शादी से जब देर रात तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को शंका हुई। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन उसका पता नहीं चला सका।
शुक्रवार की सुबह में गांव के पास उसका शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है।