NALANDA: नालंदा में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया फ्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल होने के बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस के माध्यम से लड़के को इतना टॉर्चर कराया कि उसने फांसी के फंदे से लटकर अपनी जान दे दी।
दरअसल, लहेरी थाना क्षेत्र के शिवाजी कॉलनी स्थित किराए के कमरे में आर्मी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के वरनौसा गांव निवासी नरेश सिंह का बेटा राहुल कुमार था।
परिजनों ने बताया कि गांव की ही किसी लड़की का सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में दो दिन पहले सिलाव थाना पुलिस ने थाना बुलाकर राहुल से पूछताछ की थी। टॉर्चर से परेशान होकर राहुल ने मौत को गले लगा लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। मृतक छात्र राहुल कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे उसका कोई लेना देना नहीं है।