बिहार: सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से मिला हथियारों का जखीरा, हमले की फिराक में थे नक्सली

बिहार: सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से मिला हथियारों का जखीरा, हमले की फिराक में थे नक्सली

AURANGABAD: औरंगाबाद में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामानों को बरामद किया है। नक्सली ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों को छीपाकर रखा था। पुलिस ने अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यह सफलता हासिल की है।


औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे। इसके साथ ही मदनपुर थाना क्षेत्र के तरी, लंगुराही तथा पचरुखिया के निर्माणाधीन सीआरपीएफ कैंप के कार्य में भी बाधा पहुंचाने की योजना बनाई जा रही थी। जानकारी के आधार पर एसपी के नेतृत्व सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उक्त पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों की धमक मिलते ही नक्सली अपने हथियार और सामान को छोड़कर भागने के विवश हो गए।


एसपी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान एक 7.62 एसएलआर, एक 7.62 एएफआई बोल्ट रायफल, 7.62 एसएलआर की 257 गोली, एसएलआर की 3 मैगजीन, एक बोल्ट एक्शन मैगजीन, दो एमूलेशन पाउच, एक पिस्टल, दो पिस्टल की मैगजीन, 12 9mm पिस्टल की गोली, एक देसी बंदूक, एक मोटरोला कंपनी का हैंडसेट, 30-35 की संख्या में नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में दैनिक इस्तेमाल की चीजों को बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।