बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लिया गया फैसला

बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लिया गया फैसला

PATNA : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशनों के मध्य 13 से 20 फरवरी, 2022 तक प्री-एनआई एवं 21 से 23 फरवरी, 2022 तक एन.आई. कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की स्वतंत्रता सेनानी समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इसमें बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.


परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • जयनगर से 12 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
  • नई दिल्ली से 12 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
  • दानापुर से 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।
  • पटना से 15 एवं 22 फरवरी, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22670 पटना-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।



आंशिक समापन:

हावड़ा से 16 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी । बनारस एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी।


आंशिक प्रारंभ:

प्रयागराज रामबाग से 17 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी । प्रयागराज रामबाग एवं बनारस के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी। उक्त जानकारी ECR के CPRO वीरेंद्र कुमार ने दी।