GAYA: बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई है। हादसे के वक्त बस में 14 स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल सभी 14 बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया-डोभी मार्ग पर एम्स के पास की है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी। इसी दौरान एम्स के पास डंफर को साइड देने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है हालांकि गनीमत की बात रही कि किसी की हालत गंभीर नहीं है, सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेटिव स्कूल की बस को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर, बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं और हालात की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस बस को थाने ले गई है और स्कूल प्रबंधन के लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित है, नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था।