बिहार : स्कूल जा रही छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत ; ग्रामीणों ने 4 घंटे किया सड़क जाम

बिहार : स्कूल जा रही छात्राओं को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत ; ग्रामीणों ने 4 घंटे किया सड़क जाम

ARWAL : बिहार में सड़क हादसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला अरवल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसें में स्कूल जा रही दो छात्रा की मौत  हो गई है। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, अरवल में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहीं चार छात्राओं को रौंद दिया। इसमें दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन बच्चियों के साथ एक बुजुर्ग भी था, जो इन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा था। उसे भी ट्रक ने कुचल दिया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। यह घटना मेहंदिया थाना क्षेत्र के मारईला गांव NH-139 का बताया जा रहा है। 


इस घटना में मृतक की पहचान  रूनजय यादव की बेटी शिवानी कुमारी और मोहित यादव की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। घायलों का इलाज जारी है। जबकि बच्चियों की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है उन्होंने सड़क पर जाम कर दिया। 


बताया जा रहा है कि, घायल रामाश्रय पासवान अपनी 8 साल की पोती खुशी कुमारी को लेकर मेहंदिया स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोती भी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें दाउदनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्ची को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं रुनजय यादव की दूसरी बेटी 10 साल की कीर्ति का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।


इधर, इस घटना के बाद एसडीओ राजीव रंजन और अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से जाम को खुलवाया गया।प्रदर्शन के कारण 4 घंटों तक पटना औरंगाबाद मुख्य मार्ग जाम रहा। जिसके कारण 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। फिलहाल सबकुछ सामान्य हो गया है।