SAHARSA : कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन ये शराब और कॉरेक्स की खाली बोतलें कुछ और ही बयां कर रही है। तस्वीरें बिहार के सहरसा जिले से सामने आ रही है। जहाँ जिला प्रशासन के नाक के नीचे शराब और कॉरेक्स की ये सैकड़ों खाली बोतलें बिहार में लागू शराबबंदी की हकीकत बताने के लिए काफी है।
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के पीछे जिला कर्मचारी संघ कार्यालय के प्रांगण में सैकड़ों शराब और कॉरेक्स की खाली बोतलें बिहार में लागू शराबबंदी पर कई सवाल खड़े कर रही है।
यहां आसपास के लोगों ने बताया कि यहां के कर्मचारी सिर्फ हाजरी बनाने के लिए ऑफिस आते हैं और फिर ईद के चाँद हो जाते हैं। लोगों ने ये भी कहा कि चंद कदम की दूरी पर रजिस्ट्री ऑफिस है, यहां जमीन रजिस्ट्री कराने वाले लोग काफी संख्या में रोजाना आते हैं. उन्हीं लोगों द्वारा परिसर में अवस्थित होटलों में शराब एवं कोरेक्स का सेवन किया जाता है और खाली बोतल इधर फेंक दिया जाता है।
खैर हकीकत जो भी हो लेकिन तस्वीरें जो बयाँ कर रही है वो यह है कि सहरसा में नशा के आदी लोगों के लिए अब भी शराब एवं कॉरेक्स आसानी से उपलब्ध है।