AURANGABAD: बिहार में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बार-बालाओं का डांस कोई नई बात नहीं है लेकिन किसी सरकारी कार्यक्रम में बार-बालाओं के अश्लील डांस का संभवतः पहला मामला औरंगाबाद में सामने आया है।यहां एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। जिस मंच से कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जैसे ही मंत्री जी रवाना हुए, उसी मंच पर रातभर अश्लीलता परोसी गई।
दरअसल, शुक्रवार की देर शाम शहर के गेट स्कूल मैदान में जिला स्तरीय उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्योग मंत्री ने विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उद्यमियों से बिहार में निवेश करने की अपील की। थोड़ी देर रूकने के बाद मंत्री समीर महासेठ वहां से रवाना हो गए। मंत्री के जाते ही मंच पर महफिल सज गई और देर रात तक लोगों के सामने अश्लीलता परोसी गई।
इस दौरान बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए। उद्योग मेला में पहुंचे युवाओं एवं व्यवस्था में लगे विभाग के कर्मियों ने इसका लुफ्त उठाया। इतना ही नहीं सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने भी अश्लील नृत्य से अपनी आंखों को गरम किया। बता दें कि उद्योग विभाग के आदेश पर 14 से लेकर 16 अक्टूबर तक औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान में जिला स्तरीय उद्योग मेला-सह-प्रदशनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ ने शुक्रवार को किया लेकिन एक सरकारी आयोजन में बार-बालाओं के अश्लील डांस कैसे हुआ इसका जवाब किसी के पास नहीं है।