महज दो दिन में सरकार ने पलटा फैसला, अब सब्जी-फल और मीट-मछली के दुकानों के लिए नई टाइमिंग

महज दो दिन में सरकार ने पलटा फैसला, अब सब्जी-फल और मीट-मछली के दुकानों के लिए नई टाइमिंग

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले कोरोना को काबू में करने की जुगत में भिड़ी नीतीश सरकार ने एक बार फिर से अपना फैसला पलट दिया है. महज 2 दिनों बाद सरकार ने सब्जी फल और मीट मछली की दुकानों को खोलने के समय में एक बार फिर से बदलाव कर दिया है.


दो  दिन पहले राज्य सरकार में सब्जी फल और मीट मछली की दुकान सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन अब सरकार ने अपने इस से 2 दिन पुराने आदेश को बदलते हुए इन दुकानों के लिए नई टाइमिंग जारी कर दी है. राज्य सरकार ने अब सब्जी फल और मीट मछली की दुकान खोलने के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 6:30 बजे तक का वक्त तय किया है.


गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में एक नया आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस नए आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है अब राज्य के किसी भी हिस्से में सब्जी फल और मीट मछली की दुकान है. नई टाइमिंग के मुताबिक खुल सकेंगे हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और मांस का इस्तेमाल इन विक्रेताओं के लिए अनिवार्य होगा ठेले पर सब्जी बेचने वाले दिन भर अपना काम कर पाएंगे.