PATNA : बिहार सरकार ने कई डॉक्टरों का तबादला कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कालेज अस्पतालों में तैनात डाक्टरों के आलावा सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर को इधर से उधर किया गया है। दूसरी ओर मुख्यालय में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी जिनका चयन उच्चतर शिक्षा के लिए हुआ है उन्हें विरमित करने का आदेश विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक डॉ. मधु प्रिया को DMCH से SKMCH में पदस्थापित किया गया है। SKMCH में स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग में पदस्थापित डॉ. भारती कुमारी को DMCH भेजा गया है। डॉ. स्वाति को SKMCH मुजफ्फरपुर से PMCH पटना भेज दिया गया है। जबकि PMCH में पदस्थापित डॉ. सुभाषिनी को SKMCH मुजफ्फरपुर भेजा गया है।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बेतिया में टीबी एवं चेस्ट विभाग के डॉ. अखिलेश कुमार को PMCH, फार्माकोलाजी विभाग के PMCH में तैनात डॉ. कुमार मयंक को SKMC मुजफ्फरपुर भेजा गया है। इसी प्रकार डॉ. प्रज्ञा सुमन जो कि जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय मधेपुरा में थी उन्हें SKMC मुजफ्फरपुर, डॉ. विजय शेखर कुमार को बेतिया से मधेपुरा और CHC फुलवारीशरीफ से डॉ. राजीव कुमार को PMCH के औषधि विभाग और डॉ. सोनल को NMCH भेजा गया है।
दूसरी ओर मुख्यालय में योगदान देकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी जिनका चयन उच्चतर शिक्षा के लिए हुआ है उन्हें विरमित करने का आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने 4 डाक्टरों को विरमित किया है। सभी डाक्टरों को कहा गया है कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में योगदान करेंगे।