बिहार सरकार ने जारी किया अल्टीमेट.. दो राशन कार्ड रखने वाले हो जायें सावधान, नहीं मिलेगा राशन

बिहार सरकार ने जारी किया अल्टीमेट.. दो राशन कार्ड रखने वाले हो जायें सावधान, नहीं मिलेगा राशन

BAGHA : राशन के लिए दो या उससे अधिक राशन कार्ड धारकों पर अब कार्रवाई होगी. बिहार सरकार ने अब अल्टीमेटम दे दिया है. दो या उससे अधिक प्रदेशों का राशनकार्ड बनवाकर राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को प्रशासनिक स्तर पर हफ्ते भर की मोहलत दी गई है. इस अवधि में उपभोक्ताओं को अन्य राज्यों की उपभोक्ता सूची से अपना नाम कटवाकर इसका साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा. 


अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उन्हें बिहार में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था का लाभ नहीं लेना है. इसके साथ ही संबंधित उपभोक्ता का राशनकार्ड रद कर दिया जाएगा. फिर उन्हें राशन नहीं मिल पायेगा. 


उल्लेखनीय है कि बगहा अनुमंडल के सभी सातों प्रखंडों को मिलाकर ऐसे 11586 उपभोक्ता चिन्हित किए गए हैं. इन उपभोक्ताओं का आधारकार्ड जब राशनकार्ड से लिंक हो गया तो यह गड़बड़ी सामने आई कि वे दो या उससे अधिक राज्यों का राशनकार्ड बनवाकर दोहरा लाभ उठा रहे हैं. 


सरकार ने ऐसे उपभोक्ताओं की सूची अनुमंडल प्रशासन को उपलब्ध कराते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. आदेश के आलोक में सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया. जिसका जवाब सात से 10 फरवरी के बीच अपने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में देना है. जवाब नहीं देने की स्थिति में भी उन्हें अयोग्य मानते हुए उनका नाम हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.


दूसरे प्रदेशों में जिन परिवारों ने अपनी बेटियों की शादी की है, उनके राशनकार्ड पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है. ऐसे उपभोक्ताओं को भी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा नोटिस भेजा गया है. दरअसल, परिवार के राशनकार्ड में सभी सदस्यों का नाम और आधारकार्ड अंकित किया गया है. इस क्रम में शादी के पूर्व बेटियों का नाम व आधारकार्ड नंबर भी राशनकार्ड से अंकित कर दिया गया. इसके बाद जब बेटियां ब्याह के बाद अपने ससुराल गई तो ससुराल पक्ष के राशनकार्ड में उनका नाम और आधारकार्ड नंबर अंकित हो गया.