बिहार में कई अफसरों का तबादला, ADM और सेक्रेटरी रैंक के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Feb 2021 08:13:24 PM IST

बिहार में कई अफसरों का तबादला, ADM और सेक्रेटरी रैंक के अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एडीएम और सचिव रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया है. सरकार की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस खबर में नीचे अधिकारियों के ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता, उप सचिव और संयुक्त सचिव समेत अन्य पदों पर अपनी सेवा दे रहे अधिकारियों के नाम शामिल है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जमुई के एडीएम कुमार संजय प्रसाद को बिहार सरकार के पथनिर्माण मंत्री नितिन नवीन का आप्त सचिव बनाया गया है.


इसके अलावा पटना स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित हेमंत कुमार सिंह को वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह का आप्त सचिव बनाया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव मनीष शर्मा को समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार को पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद और पटना के आपदा प्रबंधन के एडीएम मृत्युंजय कुमार को खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम का सरकारी आप्त सचिव बनाया गया है.