नीतीश कैबिनेट तक पहुंचा कोरोना, मंत्री मदन सहनी पॉजिटिव पाए गए

नीतीश कैबिनेट तक पहुंचा कोरोना, मंत्री मदन सहनी पॉजिटिव पाए गए

PATNA : कोरोना की तेज लहर ने नीतीश कैबिनेट तक अपनी दस्तक दे दी है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री मदन सहनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह पिछले कुछ दिनों से अपने घर में ही आइसोलेट है.


मंत्री मदन सहनी ने पिछले दिनों अपनी तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मंत्री आइसोलेशन में चले गए. फिलहाल वह अपने सरकारी आवास पर ही रह रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में है. मंत्री मदन साहनी को फिलहाल कोई ज्यादा परेशानी नहीं है लेकिन उनके एक सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव बताई जा रही है.


गौरतलब हो कि कोरोना की पहली लहर में बिहार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह पॉजिटिव हो गए थे. 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए जाने के बाद उन्हें कटिहार के एक होटल में आइसोलेट किया गया था. बाद के दिनों में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. लेकिन फिर बाद में तबीयत ख़राब होने के बाद इन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली इलाज के लिए भेजा गया था. लेकिन ब्रेन हेमरेज से इनकी मौत हो गई. इधर दूसरी ओर बिहार के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को कोरोना हो गया है. गृह विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. साथ ही साथ वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.



तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों आईएएस अधिकारियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था. इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गृह विभाग के प्रधान सचिव चेतन प्रसाद की तबीयत थोड़ी खराब है. इस वजह से उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. जबकि वित्त विभाग के प्रधान सचिव सिद्धार्थ की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. 


राज्य में बड़े स्तर पर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी बिकोरोनल क्रमिक पाए गए हैं.  आपको बता दें कि मंगलवार को बिहार में एक आईएएस अधिकारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में प्रोन्नति पाकर पंचायती राज विभाग में निदेशक बनने वाले विजय रंजन की कोरोना से मौत हो गई . 


आईएएस विजय रंजन काफी लंबे समय से बीमार थे. करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विजय रंजन का इलाज कई दिनों से पटना के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था. बीते दिनों हालत बिगड़ने के बाद इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां वे कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. पटना एम्स की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आईएएस विजय रंजन को यहां 4 दिन पहले भर्ती कराया गया था. मंगलवार को रात में 2 बजे ही इनका निधन हो गया.