चुनाव से पहले बिहार सरकार ने लांच की नई वेबसाइट, एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगी सभी विभागों की सूचना

चुनाव से पहले बिहार सरकार ने लांच की नई वेबसाइट, एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगी सभी विभागों की सूचना

PATNA : कोरोना संकट की महामारी के बीच बिहार सरकार की ओर से नई कॉमन इंटीग्रेटेड वेबसाइट लांच की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के माध्यम से इस नई वेबाइट का लोकार्पण किया. इस वेबसाइट पर सभी विभागों की सूचनाओं को एक ही प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है. सभी विभागों से जुड़ी जानकारियां इस वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी.


बिहार सरकार की नई वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें


इस वेबसाइट की लांचिंग के समय सीएम नीतीश ने कहा कि सभी सूचनाएं एक ही जगह मिलने से लोगों को सुविधा होगी. इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूचना एवं प्रसारण विभाग की तारीफ की. साथ ही सीएम ने सभी विभागों को डिपार्टमेंट से संबंधित सूचनाएं इस वेबसाइट state.bihar.gov.in पर अपडेट करने का निर्देश दिया.


इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने के लिए सभी विभागों के आईटी मैनेजर और नोडल अफसर को ट्रेनिंग दो गई है. इस वेबसाइट state.bihar.gov.in पर सारी सूचनाएं सूचना एवं प्रसारण विभाग और संबंधित विभागों के द्वारा किया जायेगा. यह एक डायनेमिक वेबसाइट है. इसका फायदा ये है कि किसी भी विभाग द्वारा अपने स्तर से सूचना अपडेट करने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी.