SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Jun 2021 03:39:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : एसटीईटी परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि एसटीईटी उत्तीर्ण सभी कैंडिडेट्स को नौकरी दी जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक एसटीईटी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के सातवें और आगे की नियुक्ति के चरण में शामिल होने का मौक़ा दिया जायेगा.
शनिवार को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि 22 जून को गठित कमिटी की अनुशंसा के विभिन्न तथ्यों का विचार किया गया. कमिटी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता को लाइफ टाइम करने की सिफारिश की थी. इसको लेकर सरकार ने टीईटी के अनुमान्यता को मई 2012 के प्रभाव से लाइफ टाइम के लिए कर दिया.
इसी तरह एसटीइटी प्रमाण पत्र की मान्यता को जून 2012 के प्रभाव से लाइफ टाइम किया गया. जिनके प्रमाण पत्र की मान्यता जून 2021 में समाप्त हो रही थी. इस नियमावली के अनुसार नगर निकाय और जिला परिषद में माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु बरकरार की गई है. इसी के आधार पर एसटीईटी 2019 के रिजल्ट को दो श्रेणियों क्वालिफाइड एंड इन मेरिट लिस्ट और क्वालिफाइड बट नॉट इन मेरिट लिस्ट में रखा गया. इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को अन्य निर्धारित शर्तों के अधीन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के सातवें चरण में शामिल होने का अवसर देने की अनुशंसा की गई.
कमिटी की इस अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि एसटीईटी 2019 के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स के आधार पर क्वालिफाइड सभी अभ्यर्थियों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के सातवें और आगे की नियुक्ति के चरण में शामिल होने का मौक़ा दिया जायेगा.
गौरतलब हो कि शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को घबराने की जरूरत नहीं है. नियुक्ति प्रक्रिया नियमानुसार होगी. मार्च महीने में आपने परीक्षा फल जारी करते समय उत्तीर्ण होने वाले सभी अभ्यर्थियों की पक्की नौकरी का भरोसा दिलाया था. शिक्षा विभाग इस संबंध में निर्णय ले चुका है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बहाली प्रक्रिया में शामिल कराया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि कुछ गड़बड़ियां हुई थी जिसे सुधार लिया गया है. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा.