मंत्री जय कुमार सिंह की दबंगई, सरकारी गाड़ी से आये मंत्री के आदमियों ने पूर्व मंत्री को घर में घुसकर हड़काया, देखिये वीडियो

मंत्री जय कुमार सिंह की दबंगई, सरकारी गाड़ी से आये मंत्री के आदमियों ने पूर्व मंत्री को घर में घुसकर हड़काया, देखिये वीडियो

PATNA: पटना के कौटिल्या नगर में आलीशान मकान बनवा रहे मंत्री जयकुमार सिंह के आदमियों ने बगल में रह रहे पूर्व मंत्री अशोक सिंह के घर में घुसकर उन्हें हडकाया है. घटना का वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मंत्री की सरकारी गाड़ी से आये लोगों ने पूर्व मंत्री के घर में घुसकर गाली गलौज किया. उनके साथ एक सरकारी बॉडीगार्ड भी था.


मंत्री के आलीशान मकान का है मामला

दरअसल जय कुमार सिंह पटना के कौटिल्य नगर में आलीशान मकान बनवा रहे हैं. बगल में ही राजद नेता और पूर्व मंत्री अशोक सिंह का घर है. मंत्री जी के मकान बनाने के दौरान उसका सामान बगल में लगी पूर्व मंत्री की गाड़ी पर जा गिरी. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. मंत्री जी का घर बना रहे लोगों ने चारों और बालू-गिट्टी भी फैला रखा है. ऐसे में अशोक सिंह अपनी गाड़ी भी नहीं हटा सकते थे. 


पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने बताया कि दो दिन पहले वे मंत्री जी के निर्माणाधीन मकान में गये और अपनी गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे सड़क पर फैला दिये गये बालू-गिट्टी को तो हटा दें ताकि वे अपनी गाड़ी निकाल कर ले जायें. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी. आज फिर उन्होंने मंत्री के मकान में मौजूद लोगों से शिकायत की. इसके बाद पूरा बखेड़ा खड़ा हो गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वाकया

पूर्व अशोक सिंह के मुताबिक आज उन्होंने जब मंत्री का घर बना रहे लोगों से शिकायत की तो उन्हें देख लेने की धमकी दी गयी. थोड़ी ही देर में मंत्री की सरकारी गाड़ी से चार-पांच लोग वहां पहुंचे. उनके साथ एक सरकारी बॉडीगार्ड भी था. वे सारे लोग पूर्व मंत्री अशोक सिंह के घर में घुस गये और उन्हें गाली देने लगे. अशोक सिंह को जुबान बंद रखने या नतीजा भुगत लेने की चेतावनी दी गयी. धमकी देने के बाद सारे लोग सरकारी गाड़ी पर ही सवार होकर निकल गये.


पूर्व मंत्री अशोक सिंह ने फर्स्ट बिहार को बताया कि उन्होंने इस वाकये की पुलिस में शिकायत नहीं की है. उन्होंने इस मसले पर बात करने के लिए मंत्री जय कुमार सिंह के मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया. लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी. मंत्री के घर से खबर मिली कि मंत्री जी क्षेत्र में निकल गये हैं.


मंत्री बोले-आरोप गलत

उधर मंत्री जय कुमार सिंह ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी वाकये की खबर उन्हें नहीं है. उनके लोगों ने किसी को धमकी नहीं दी है.