MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक सनकी पिता ने अपनी सात साल की बेटी की पटक- पटककर जान ले ली। जबकि पांच साल के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। नशे में धुत्त पिता ने शनिवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मोतीपुर थानाक्षेत्र के पाना छपरा गांव की है।
बताया जा रहा है कि पाना छपना निवासी मिठू सिंह नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थी। जब परिवार के लोगों ने उसे रोका तो वह आपे से बाहर हो गया और इस सनकी ने अपनी सात साल की बेटी कृति को उठाकर कई बार जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पांच साल के बेटे को भी उठाकर पटक दिया।
गंभीर रूप से घायल सात वर्षीय कृति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच साल का मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों ने घायल बच्चे की हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत खराब है। उधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि पति की मारपीट से परेशान होकर आरोपी मिठू सिंह की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी ही बेटी की जान ले ली।