बिहार : संदिग्ध हालत में रिटायर्ड अंचल निरीक्षक की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

बिहार : संदिग्ध हालत में रिटायर्ड अंचल निरीक्षक की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

SASARAM : खबर रोहतास के काराकाट से है, जहां जहरीली शराब पीने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है। घटना काराकाट थाना के जयश्री गांव की है। यहां जहरीली शराब पीने के बाद चार लोगों की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आ रहा है। जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोगों का चोरी छिपे इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतक की पहचान काराकाट थाना के जयश्री गांव निवासी रिटायर अंचल निरीक्षक श्रवण राम के रूप में हुई है। मृतक के बैंककर्मी बेटे ने बताया कि जहरीली शराब पीने के कारण उसके पिता की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के एसडीओ तथा डीएसपी शशि भूषण सिंह जयश्री गांव में पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को भी जितेंद्र साह नामक एक 50 वर्षीय व्यक्ति की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस ने जितेन्द्र साह की मौत को सामान्य मौत करार दिया था जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं गांव के दो अन्य लोगों के छिपकर इलाज कराने की भी बात सामने आ रही है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर अवैध तरीके से शराब बेंचने का आरोप लगाया है।