बिहार: बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिहार: बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी-प्रेमिका के साथ बीच सड़क पर जमकर मारपीट की गई। गुस्साए लोगों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा फिर युवती के साथ भी हैवानियत की। इस दौरान किशोरी के ऊपर जमकर डंडे बरसाए गए हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो कांटी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि किशोरी और युवक फोन पर बातचीत करते थे। इस बात की जानकारी जब मुहल्ले के लोगों को हुई तो उन्होंने दोनों को सबक सीखाने का प्लान बना लिया। 


गुस्साए लोगों ने पहले युवक के ऊपर जमकर लात घूंसे बरसाए और जब इससे भी मन नहीं भरा तो किशोरी के साथ बीच सड़क पर हैवानियत की। भीड़ में शामिल लोगों ने किशोरी के बाल खींचे और उसके ऊपर डंडे बरसाए। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद रही लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। दोनों की पिटाई के बाद उनके परिजनों को चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया।


इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर अनिभिज्ञता जाहिर की है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है, मामला संज्ञान में आने पर सख्स कार्रवाई की जाएगी।