1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sun, 13 Aug 2023 12:18:17 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गया है।ताजा घटना जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के जमहरुआ से सामने आया है, जहां रविवार की सुबह सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े युवक के मिलने के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मनियारी थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल मनियारी थाने की टीम मौके पर पहुंची और बेहोश युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक को किसी ने गाड़ी से धक्का दिया है, जिसके कारण उसे काफी चोट आई है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।