बिहार : साड़ी शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान; जानिए क्या थी मुख्य वजह

बिहार : साड़ी शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान; जानिए क्या थी मुख्य वजह

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक साड़ी शोरूम में भीषण आग लग गई। जिससे देखते-देखते पूरी साड़ी शोरूम धु- धु कर जल का राख हो गया। इस आगलगी की घटना में करीब 50 लाख से ज्यादा की साड़ी जलकर राख हो गई है। जिसके बाद दुकानदार और स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग का लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक की है।


मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाके अंबेडकर चौक की है। दुकान के अंदर आग धु -धु कर जल रही है और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक की है। बताया जा रहा है गुरुवार की रात दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। तकरीबन 2:00 बजे रात में किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि दुकान में आग लग गई है। घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकान पहुंचा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल की टीम को इसकी सूचना दी।


उधर, सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पूरी दुकान तक जलकर राख हो गई। बताया गया की दुर्गा पूजा का सीजन था महंगे साड़ी दूकान में सजाई गई थी जो आग लगने की वजह से जल गया। हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है आशंका जताई जा रही है शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रही। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।