ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी PM Modi Bihar Visit : बिहार जब भी आगे बढता है तो RJD और कांग्रेस वाले करते हैं आलोचना,बोले मोदी -घुसपैठियों को बचाने के लिए तेजस्वी और राहुल कर रहे यात्रा Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया Supreme Court on Bihar SIR: ‘कोई गड़बड़ी मिली तो रद्द कर देंगे पूरी प्रक्रिया’ बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया

बिहार : साधू की जलेबी खाना पड़ा महंगा, नकदी और आभूषण लेकर फरार हुआ चोर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 May 2023 12:19:27 PM IST

बिहार : साधू की जलेबी खाना पड़ा महंगा, नकदी और आभूषण लेकर फरार हुआ चोर

- फ़ोटो

BUXAR : बिहार हमेशा से अपने अजीबो - गरीब हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां कभी रेलवे इंजन की चोरी कर ली जाती है तो कभी मोबाइल टावर और पटरी की चोरी कर ली जाती है। इसी कड़ी में अब बक्सर से एक खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां चोरों ने अपने प्लानिंग को अंजाम देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। 


दरअसल, बक्सर में चोरी करने का नया तरीका देख हर कोई है हैरान है।  यहां जिले के डुमरांव अनुमण्डल अंतर्गत कोरानसराय थाना क्षेत्र चुआड़ गांव में साधु के वेश में आए बहुरुपिए ने झांसे में लेकर  एक परिवार को किस्मत बदलने के नाम पर जलेबी में नशीला पदार्थ मिला कर सभी को दे दिया जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया। इसके बाद उसने घर में रखे आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया और फरार हो गया है। आसपास के लोगों को जब इस घटना की भनक लगी तो सभी को बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं, इस घटना में कितने रुपए की संपत्ति गायब हुई है इसका सही-सही आकलन नहीं हो पा रहा है। 


बताया जा रहा है कि, चुआड़ गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के घर पर शुक्रवार की दोपहर साधु का वेश धरे एक बहरुपिया आया था। उसने बताया कि वह पास ही चल रहे यज्ञ में शामिल होने आया है। खुद को बहुत ज्ञानी साधु बताते हुए उसने दावा किया कि वह उनकी किस्मत बदल सकता है। अपने झांसे में लेकर उसने घरवालों को जलेबी खिला दी। उस जलेबी में नशीली दवा मिली थी जिससे कि सभी बेहोश हो गए। इस घटना में घर के मालिक सुरेन्द्र पांडेय, उनकी पत्नी धर्मशीला देवी, बेटी खुशबू, रीमा, अंतिमा के अलावे तीन और पुत्रियां, बेटा और एक नाती बेहोश हो गए। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बहरुपिया एक दिन पहले से उनके घर में ठहरा हुआ था। 


इधर, इस घटना की जानकारी देते हुए कोरान सराय थाना प्रभारी रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि साधु के भेष में एक दिन पहले से ही चुआड़ गांव के रहने वाले सुरेंद्र पांडे, के घर में एक व्यक्ति ठहरा हुआ था. जो लंबे समय से उस परिवार से परिचित है। उसने रातोरात किस्मत बदलने एवं कई तरह का प्रलोभन देकर कोल्ड ड्रिंक और जिलेबी में नशीले पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को खिला पिला दिया। एक-एक कर परिवार के सभी सदस्य जब बेहोश हो गए तो घर में रखा सामान लेकर वह भाग गया। वहीं साधु के भेष में पहुंचे बहुरूपिया की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।