बिहार: आरसीपी की उम्मीदवारी पर सीएम ने साधी चुप्पी, नवादा में भी सवालों से बचते दिखे नीतीश

बिहार: आरसीपी की उम्मीदवारी पर सीएम ने साधी चुप्पी, नवादा में भी सवालों से बचते दिखे नीतीश

NAWADA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरसीपी सिंह की राज्यसभा उम्मीदवारी के सवाल से लगातार बचते दिख रहे हैं। पटना के बाद नवादा में भी जब आरसीपी की उम्मीदवारी के बारे में उनसे पूछा गया तो वे सवाल को टाल गए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को नवादा स्थित ककोलत जलप्रपात का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद सीएम ने ककोलत के विकास के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से जब आरसीपी सिंह के राज्यसभा जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।


इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ककोलत आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको देखते हुए सभी सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। सीएम ने कहा कि ककोलत के विकास के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा। सीएम ने बताया कि ककोलत के विकास के लिए बहुत सारे काम हुए हैं लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है।


सीएम ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जब सीएम से पूछा गया कि आरसीपी सिंह राज्यसभा जा रहे या नहीं तो सीएम बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठ गए और पटना के लिए रवाना हो गए। ऐसे में सीएम की चुप्पी से साफ हो गया है कि फिलहाल आरसीपी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर संशय की स्थिति है।