बिहार: सुबह सवेरे रेलवे ट्रैक से छात्रा का शव मिलने से सनसनी, गोली मारकर हत्या की आशंका

बिहार: सुबह सवेरे रेलवे ट्रैक से छात्रा का शव मिलने से सनसनी, गोली मारकर हत्या की आशंका

SIWAN: रविवार की सुबह सवेरे रेलवे ट्रैक से छात्रा का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। छात्रा के सिर में गहरे जख्म के निशान हैं ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया है। घटना साराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव के पास की है।


मृतक की पहचान साराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव निवासी युवती के रूप में हुई है, जो इस्लामिया कॉलेज की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह ग्रामीण रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो वहां लड़की का शव देखकर दंग रह गए। शव मिलने की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को मिली मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जितनने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी। किसी ने हत्या की आशंका जताई तो कोई ट्रेन से गिरकर मौत की बात कह रहा है।


ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दिए जाने के बाद मृतक छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को तलाश करने में जुट गई है।