बिहार: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से 5 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को बनाया निशाना

बिहार: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से 5 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को बनाया निशाना

KHAGARIA: खगड़िया रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक से 5 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीरें कैद हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। 


घटना रेलवे जीआरपी और आरपीएफ थाना से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित शिक्षक रामचंद्र पासवान अलौली थाना क्षेत्र के हथवन गांव के निवासी हैं। बेगूसराय के बाघी में परिवार के साथ रहते हैं। बैंक से कैश निकालकर वे  बेगूसराय के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे। तभी खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बाइक सवार तीन अपराधी अचानक आ पहुंचे और उनके पास रखे पांच लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। 


पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वे मध्य विद्यालय अम्बा,अलौली के शिक्षक हैं। बेटी की शादी के लिए उन्होंने कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने सोमवार को SBI मेन ब्रांच खगड़िया से 5 लाख रुपए की निकासी की थी। खाते से पैसे निकालने के बाद वे बेगूसराय स्थित अपने आवास के लिए निकले थे। 


बेगूसराय जाने के लिए खगड़िया स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पकड़ने पहुंचे अपराधियों ने उन्हें प्लेटफार्म एक पर ही घेर लिया। बाइक सवार तीन अपराधियों ने  लूट की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस रेलवे स्टेशन और बैंक में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगालने में जुटी है। अभी तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूटेरे सलाखों के पीछे होंगे।