GAYA : बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से अपराध की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बेखौफ अपराधी लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे हैं। गया में अपराधियों ने एक पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बिसार तालाब के पास की है।
जानकारी के मुताबिक शाहमीर तकया निवासी परवेज की कोर्ट में किसी मामले में पेशी थी। कोर्ट में हाजरी लगाकर वह वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान बिसार तालाब के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की इस घटना में परवेज को दो गोलियां लगी, जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। परवेज को दो गोलियां लगी हैं। एक बांह में दूसरी पंजडे के पास लगी है। बांह वाली गोली निकाल दी गई है जबकि दूसरी गोली अभी भी फंसी हुई है। घायल परवेज को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि परवेज का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि एसएसपी ने एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस की टीम अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है और जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।