PURNEA: पूर्णिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पूर्व पत्रकार की पत्नी और बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा शिवपुरी मोहल्ले की है। एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि पूर्व पत्रकार अशोक मित्रा की पत्नी स्निग्धा मित्रा और उनके पुत्र पारिजात मित्रा ने अपने ही घर में जहर खा लिया। दोनों की स्थिति काफी नाजुक थी। सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा आनन फानन में दोनों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मां और बेटे दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मां और बेटे के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया और उनकी मौत हो गई। इलाज कर रही डॉक्टर चांदनी ने बताया कि दोनों ने पॉइजन खाया है जो काफी खतरनाक होता है। जिसमें बचने की संभावना कम होती है और इसी जहर से दोनों की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।