NALANDA: शनिवार को मुरौरा पंचायत के पूर्व मुखिया के बेटे विशाल कुमार उर्फ गोपाल कुमार का गोली मारकर और चाकू घोप कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व भारी संखिया में पुलिस बल ने इलाके की घेराबंदी कर पूरी रार छापेमारी की।
रविवार की सुबह रामजीचक से पुलिस ने आरोपी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, चाकू और 17 गोली को बरामद किया। सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया कि मृतक विशाल कुमार का गुड्डू सिंह सगा चाचा है। दोनों परिवार के बीच पिछले कुछ वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था। विशाल कुमार जमीन का कारोबार करता था।
शनिवार को जमीन देखने के लिए मुरौरा गांव के खंदा गया था। इसी दौरान उसके चाचा और चचेरा भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में मुरौरा गांव निवासी विशाल कुमार की पत्नी सीमा कुमारी के बयान पर गुड्डू सिंह, हैप्पी उर्फ गुड्डू और करण उर्फ जुलेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।